अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ : अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर होगा नाटक का मंचन

बलिया : भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ) एवं संकल्प साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था बलिया के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय निःशुल्क अभिनय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन 20 मार्च को कलेक्ट्रेट स्थित ड्रामा हाल में हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ वरिष्ठ कोषाधिकारी बलिया श्री आनंद दुबे और जनपद के सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् डॉ गणेश पाठक ने दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनंद दुबे ने कहा कि बलिया के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ ने जनपद को कार्यशाला के लिए चुना। कार्यशाला में बच्चों की आंतरिक प्रतिभाएं निखरती है । अभिनय कला एक ऐसा माध्यम है जिससे संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है । उन्होंने कहा कि बलिया में रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे डॉ गणेश पाठक ने कहा कि यह कार्यशाला संकल्प संस्था के लगन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यशाला का बहुत महत्व होता है।
इसमें बच्चों की प्रतिभा निखरती है उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है। कार्यशाला के निदेशक व मुख्य प्रशिक्षक आशीष त्रिवेदी ने बताया कि यह कार्यशाला निःशुल्क है। इसमें 25 बच्चे बच्चियों को अभिनय कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर एक नाटक की तैयारी कराकर उसकी प्रस्तुति होगी। यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश के 10 जनपदों में आयोजित हो रहा है। उसमें एक जनपद हमारा बलिया भी है, जो बलिया के रंगमंच के लिए उपलब्धि है।
इसके लिए उन्होंने भारतेंदु नाट्य अकादमी के निदेशक विपिन कुमार के प्रति आभार भी व्यक्त किया। कार्यशाला में सह प्रशिक्षक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी से प्रशिक्षित ट्विंकल गुप्ता हैं। इस अवसर पर रिया वर्मा, भाग्यलक्ष्मी, खुशी कुमारी, मोनिका,खुशी ,राहुल चौरसिया, तुषार पांडेय , शुभम, ऋतिक, विशाल , सागर श्रीवास्तव, ओमवीर, बृजेश, प्रीतम, हरिवंश यादव इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन शिवम कृष्ण ने किया।
What's Your Reaction?






