सेमीफाइनल : विद्युत TRD को चार विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची परिचालन विभाग की टीम

Dec 17, 2024 - 17:25
 0
सेमीफाइनल : विद्युत TRD को चार विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंची परिचालन विभाग की टीम

वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं मंडल क्रीड़ा अधिकारी बलेन्द्र पाल के नेतृत्व में मंडल के मिनी स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय T-20 प्रतियोगिता में आज दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को पहला सेमीफाइनल मैच परिचालन विभाग और विद्युत टीआरडी विभाग के बीच खेला गया।

परिचालन विभाग ने टॉस जीतकर विद्युत टीआरडी विभाग की टीम को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। विद्युत टीआरडी की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। विद्युत टीआरडी की तरफ से वरुण कुमार राय ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 बॉल पर चार चौके और चार छक्कों की मदद से 54 रन बनाए, आनंद कुमार प्रजापति ने 23 बाल पर पर 17 रन और अमन वर्मा ने 22 बॉल पर 12 रन बनाए। 

परिचालन विभाग की तरफ से मनीष कुमार ने चार ओवर में 14 रन लेकर चार विकेट, आशीष सिंह ने चार ओवर में 14 दिन के दो विकेट लिए तथा विमलेश और गोविंदा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए परिचालन विभाग की टीम ने 15.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। परिचालन विभाग की तरफ से मनीष कुमार ने 17 बॉल पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन, गजानन ने 24 बॉल पर चार चौके और दो छक्के की मदद से 34 रन बनाए इसके अतिरिक्त आशीष सिंह ने 22 रन, अनुराग फिलिप्स ने 13 रन और अरविंद कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया।

विद्युत टीआरडीकी तरफ से मिथुन कुमार में चार ओवर में 27 रन देखकर तीन विकेट लिए सुरेन्द्र, वरुण राय और अनिल मिश्रा को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।चार विकेट लेने और 30 रन बनाकर अपनी टीम को फाइनल में पहचाने में अहम भूमिका निभाने वाले परिचालन विभाग के मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बनारस के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी राजेश सिंह द्वारा दिया गया।

18 दिसम्बर को इस प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच आरपीएक और कार्मिक विभाग के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow