कूलर टंकी पानी में करंट आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद : मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक घर के कूलर टंकी पानी में अचानक विद्युत करंट आने से छोटे-छोटे एक सगे बहन-भाई की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के मोहल्ला सर्वोदय नगर अमीन खां निवासी नमो चतुर्वेदी के घर पर रखी कूलर टंकी से पानी को होली पिचकारी में भरने के लिये सोमवार अपरान्ह बाद उनके बच्चे गुनगुन उम्र करीब 6 वर्ष व उसका भाई राज उर्फ युवराज उम्र करीब 4 वर्ष पहुंचे। इसी दौरान कूलर टंकी पानी में अचानक विद्युत करंट आने से चिपककर इन दोनों सगे बहिन-भाई की दर्दनाक मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद घर में बड़ी संख्या में अड़ोसी-पड़ोसी एकत्र हो गए और घर में मातम छा गया। इधर खबर लिखने तक क्षेत्रीय पुलिस बजरिया चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्हें इस संबंध में अभी तक घटना की कोई जानकारी नहीं मिली।
What's Your Reaction?






