कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस पर संगोष्ठी, योजनाओं की दी गई जानकारी

Mar 19, 2025 - 23:00
 0
कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस पर संगोष्ठी, योजनाओं की दी गई जानकारी

जौनपुर : कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस के मौके पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कृषि विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेकर प्राथमिकता पर सुनवाई की जाए।

इस अवसर पर किसानों को वाल और टेबल कैलेंडर, बैग तथा प्राकृतिक खेती से संबंधित चार्ट वितरित किए गए। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जिले में 17 मार्च से गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन शुरू हो गया है। इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 150 रुपए प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की गई है, जिससे अब गेहूं की एमएसपी 2425 रुपए प्रति कुंतल हो गई है। किसानों को सलाह दी गई कि वे गेहूं विक्रय के लिए जन सेवा केंद्र पर जाकर या किसान मित्र ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा, किसान अपने नजदीकी धान क्रय केंद्र पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।

किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 40 मोबाइल क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिन गांवों में एक ट्रक लोड गेहूं उपलब्ध होगा, वहां मोबाइल क्रय केंद्र पहुंचकर सीधे किसानों के घर से गेहूं तौल करेगा। इसके लिए किसान एक दिन पहले कंट्रोल रूम के नंबर 05452350857 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने की सलाह देते हुए वर्मी कंपोस्ट का अधिक उपयोग करने की अपील की, जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ेगी और उच्च गुणवत्ता वाला अन्न उत्पादन संभव होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow