बलिया के युवा शिक्षक की मंगेतर बनीं सेकेंड्री शिक्षिका, खूब मिल रही बधाई
बलिया : BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट बलिया के युवा शिक्षक पंकज कुमार सिंह के लिए खुशी लेकर आया है। इस परीक्षा में पंकज की होने वाली पत्नी (मंगेतर) अमिता सिंह का चयन हुआ है, जिनकी शादी जनवरी में है। अमिता पहले से 6-8 में कार्यरत है। इससे पहले वह 1-5 में कार्यरत थी, लेकिन इस बार उनका चयन 9-10 के लिए हुआ है।
इस खुशी पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह व मंत्री डॉ राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष शशि कान्त ओझा, मंत्री संतोष सिंह, चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री अरुण पाण्डेय, सत्यजीत सिंह, बेरुआरवारी अध्यक्ष व मंत्री जितेन्द्र प्रताप सिंह, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, दुबहड ब्लाक अध्यक्ष अजीत पाण्डेय, मंत्री समरबहादुर सिंह, बैरिया के अध्यक्ष सुनील सिंह व बसुधरपाह के प्राध्यापक शशिकांत रश्मि व किरन उप्रावि बसुधरपाह के प्राध्यापक दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, गोल्डमेडलीस्ट चन्द जी ने बधाई संदेश दिया।
संयुक्त लीगल टीम बलिया की ओर से मिली बधाइयां
दुष्यंत सिंह, प्रवीण पांडे, योगेंद्र बहादुर सिंह, राकेशधर उपाध्याय,संदीप सिंह, अविनाश सिंह, अनिल जायसवाल, विश्वनाथ पांडे,अभिषेक सिंह, रत्ना दूबे, जयशंकर तिवारी, सूरज ठाकुर, सौरभ गुप्ता, तौसीफ आलम, स्वेता, संजीव गुप्ता, नवीन यादव, नवीन सिंह, श्री प्रकाश यादव, रमेश तिवारी, कौशल सिंह, , राजीव नारायण पांडे, सौरभ गुप्ता, सूरज राय, मेराज अली,रवि रंजन सिंह, रत्न वर्मा, सतीश सिंह, नंदलाल वर्मा, सतीश मेहता, रामविलास यादव, अजित सिंह, पार्थश्व, राजशेखर सिंह, आलोक इत्यादि ने बधाई ज्ञापित किया है।
What's Your Reaction?