माधोसिंह-झूंसी रेल खण्ड पर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए संरक्षा नुक्कड़ नाटकों का मंचन

Mar 22, 2025 - 22:38
 0
माधोसिंह-झूंसी रेल खण्ड पर सड़क उपयोगकर्ताओं को जागरूक करने के लिए संरक्षा नुक्कड़ नाटकों का मंचन

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा को लेकर सतर्क है और उनकी सुरक्षा के लिए लगातार प्रयत्नशील है। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेंद्र पाल के नेतृत्व में शनिवार दिनांक 22 मार्च, 2025 को वाराणसी मंडल के माधोसिंह-झूंसी रेल खण्ड पर पड़ने वाले (रेलवे क्रॉसिंग)समपार फाटक संख्या 33 B,36C,38Spl,42BC एवं 43SPL के निकट सड़कों,बाजारों एवं लाइन के किनारे पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालयों गोयांव,यू पी एस कोइलरा औराई,उत्तर माध्यमिक विद्यालय महरिया तथा प्राथमिक विद्यालय हण्डिया में संरक्षा जागरुकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों का मंचन कर बच्चों संरक्षा ज्ञान दिया गया। उक्त नुक्कड़ नाटकों में स्कूली बच्चों को अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाकर केवल रेलवे फाटकों अथवा उपरिगामी सेतुओं से ट्रैक पार करने, समपार फाटकों को पार करते समय सावधानी बरतने,फाटक बन्द होने की दशा में बुम के नीचे से ट्रैक पार न करने,गेट मैन पर अनाधिकृत दबाव नहीं डालने, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतने एवं ओपन लाइन के अर्थिंग रेलवे ट्रैक एवं विद्युत पोलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के सम्बंध में रोचक नुक्कड़ नाटकों के मध्यम से जानकारी दी गयी। 

इस अवसर पर वाराणसी मंडल के संरक्षा विभाग के संरक्षा सलाहकार सेफ्टी काउंसलरों में सर्व श्री विजय यादव,उपेन्द्र कुमार, विनय कुमार श्रीवास्तव आदि द्वारा रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के साथ क्रमबद्ध रूप से विभिन्न विद्यालयों में सड़क मार्ग से जाकर शिक्षा अदालत के मंचन में सहयोग किया गया । इसके साथ ही रेलवे लाइन के किनारे पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों को जागरूकता हेतु 500 संरक्षा डायरी तथा 500 संरक्षा बैग/झोला वितरण भी किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow