क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच, बलिया की टीम विजयी

Jan 18, 2025 - 23:08
Jan 18, 2025 - 23:14
 0
क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच, बलिया की टीम विजयी

हल्दी, बलिया : क्षेत्र के बाबुआपुर सोनवानी स्थित योगी बाबा के मैदान में शनिवार को श्री हरेराम बाबा प्राईजमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बलिया तथा रसड़ा की टीम के बीच खेला गया। इसमें बलिया की टीम ने 7.2 ओवर में लक्ष्य को पूरा करते हुए जीत दर्ज कर अगले चक्र में स्थान सुरक्षित कर लिया। 

प्रतियोगिता का शुभारम्भ बिगही निवासी समाजसेवी दीपक तिवारी ने फीता काटकर किया। टास जीतकर बलिया की टीम ने पहले क्षेत्र रक्षण का निर्णय लिया। इसके बाद खेलने उतरी रसड़ा की टीम ने निर्धारित 10.04 ओवर में 113 रन बनाकर आल आउट हो गई। जबाब में खेलने उतरी बलिया की टीम के बल्लेबाज अजीत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बदौलत मात्र 26 गेंद पर 12 छक्के और तीन चौके की मदद से 7 ओवर 2 गेंद पर 02 विकेट के नुकसान से 114 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर जीत दर्ज की।

उद्घाटन मैच में बलिया की टीम के अजीत को मैन आफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका में विशाल और मंटू खरवार रहे। उद्घोषक की भूमिका में इलियास तथा अजय रहे।कमेटी संयोजक व सचिव पिंटू मिश्रा ने सभी आगंतुको के प्रति आभार प्रगट करते हुए बताया कि 19 जनवरी का मैच बैरिया व मांझी तथा खेजुरी व हुसेनाबाद के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर सुभाष मिश्र, राहुल तिवारी, ददन तिवारी, अप्पू यादव, राजू यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

आतीश उपाध्याय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow