बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय चौराहा का कटहल नाला क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों का किया गया रूट डायवर्जन

Dec 21, 2024 - 21:26
 0
बलिया शहर में चित्तू पाण्डेय चौराहा का कटहल नाला क्षतिग्रस्त, भारी वाहनों का किया गया रूट डायवर्जन

बलिया : चित्तू पाण्डेय चौराहा से फेफना गाजीपुर मार्ग (NH-31) पर बहेरी में कटहल नाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे भारी वाहन के आवागमन से पुल टूटने की प्रबल सम्भावना है। ऐसी स्थिति में शहर की यातायात बाधित हो सकती है। शहर की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बलिया शहर में आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन चित्तू पाण्डेय चौराहा कटहल नाला पुल की तरफ पूर्णतः बन्द रहेगा। किसी भी दशा में कोई भारी वाहन कटहल नाला पुल से होकर नहीं गुजरेगा। बलिया शहर के अन्दर आने वाले भारी वाहन फेफना से गड़वार मार्ग, चित्तू पाण्डेय चौराहा होते हुए संचालित होंगे। जनपद के थानान्तर्गत पड़ने वाले डायवर्जन प्वाइंट से बलिया शहर की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा, जिनका डायवर्जन निम्नवत रहेगा । 

डायवर्जन

1.दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास रोका जायेगा। यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बाँसडीह, सुखपुरा होते हुए गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से फेफना व नरहीं जायेंगे।

2.शंकरपुर तिराहा बाँसडीह रोड : रेवती, सहतवार, बाँसडीह की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना बाँसडीह रोड के पास रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं, तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।

3.हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़ हल्दी बैरिया जाना चाहते है, तो सुखपुरा बाँसडीह सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरहीं व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा,गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरहीं जायेंगे ।

4.फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

5.अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बाँसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow