बलिया में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यमंत्री ने दिये यह निर्देश

Feb 22, 2025 - 22:21
 0
बलिया में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्यमंत्री ने दिये यह निर्देश

Ballia News : प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग/ जनपद के प्रभारी मंत्री श्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों के बैठक की। राज्यमंत्री ने जिला होम्योपैथिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि चिकित्सक समय से अस्पताल पहुंचकर मरीजों का इलाज करें। मरीज को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से समन्वय कर जो भी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी अस्पताल किराए पर संचालित है, उनके सापेक्ष भूमि को चिन्हित कराया जाय।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि आगामी त्यौहार होली एवं शादी -विवाह के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य सामग्रियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाय। किसी व्यापारी को अनावश्यक परेशान न किया जाय। बैठक में जिला होम्योपैथिक अधिकारी श्री सुरेश गौड़, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी श्री आनन्द सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी तथा जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव राठी उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow