हनुमत महायज्ञ की पूर्णाहुति, श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद

बैरिया, बलिया : द्वाबा के प्रसिद्ध सन्त व यहां की मिट्टी में तप की धुनी रमाने वाले स्वामी जी महाराज बाबा के 181वीं जयंती पर बसंत पंचमी के दिन से शुरू नवदिवसीय हनुमत महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर रविवार को तिवारी के मिल्की स्थित महाराज बाबा के मठिया परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की तादात में महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया,और पवित्र प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने।
उल्लेखनीय है कि उक्त मठिया के पास अपनी कोई संपत्ति नहीं है, किंतु प्रत्येक साल जन सहयोग से यह धार्मिक आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता रहा है। इसी क्रम में रविवार को भंडारा में स्थानीय लोगों के अनुमान के अनुसार लगभग नब्बे हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व अयोध्या, मथुरा, काशी से पधारे मानस मर्मज्ञों व संतों का संगीतमय प्रवचन भी हुआ था। इसके आयोजन में मुख्य रूप से पं गोपाल दास,समाज सेवी सूर्यभान सिंह, रतन तिवारी, प्रेम मिश्रा, प्रधान अखिलेश यादव, उमेश तिवारी के अलावा रानीगंज बैरिया बाजार के व्यवसायी व जनपद के सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया और उल्लेखनीय सहयोग किया।
शिवदयाल पांडेय मनन
What's Your Reaction?






