शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

Mar 6, 2025 - 22:27
 0
शांति समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश

संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में होली और रमजान के त्योहारों के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि होली और रमजान के त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने सभी धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से अपील की कि वे अपने समुदाय के लोगों को शांति और सौहार्द का संदेश दें। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा और मुस्लिम समुदाय द्वारा रमजान माह में जुम्मे की नमाज अता की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow