Ballia News : 20 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

बैरिया, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 लीटर देसी शराब बरामद किया है। दोनों लोग केन में शराब लेकर बिहार बेचने के लिए जा रहे थे। पहली घटना सिताब दियारा के रामेश्वर टोला निवासी श्रीराम बिंद को आठगावा चट्टी से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पासवान ने मंगलवार की शाम उस समय गिरफ्तार कर लिया। जब वह शराब लेकर बिहार जा रहे थे। वहीं दूसरी घटना बैरिया बादुरहा टोला की है। जहां के उमेश यादव 10 लीटर कच्ची शराब के साथ उप निरीक्षक अजय कुमार ने मंगलवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। वह बाइक से दारू लेकर बिहार जा रहे थे। दोनों लोगों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
शिवदयाल पांडेय मनन
What's Your Reaction?






