Ballia News : शब-ए-बरात व रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Feb 9, 2025 - 22:26
 0
Ballia News : शब-ए-बरात व रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बैरिया, बलिया : प्रभारी निरीक्षक बैरिया रामायण सिंह की अध्यक्षता में रविवार को शब-ए-बरात व रविदास जयंती को लेकर शांति समिति की बैठक आम लोगों के साथ की गई। इसमें विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उक्त त्यौहार के लिए पुलिस द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया।

कोतवाल बैरिया रमायण सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के लिए सभी को अनुमति लेना होगा। त्यौहार में किसी के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करने, जुलूस में शराब व अन्य नशा के सामग्रियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। तलवार, फरसा, चाकू या ज्वलनशील पदार्थ भी जुलूस में प्रतिबंधित रहेगा। एक जूलूस से दूसरे जूलूस में आगे निकालने की होड़ नहीं रहेगी। बिजली को सुरक्षा की दृष्टि से बाधित की जाएगी। यातायात प्रभावित नहीं होगा। जिस पर दोनों पक्षों के लोगों द्वारा सहमति व्यक्त की गई।

बैठक में विशुनपुरा, गोन्हिया छपरा, इब्राहिमाबाद, तालिबपूर, चांदपुर, मठ योगेंद्र गिरी, गंगापुर सुरेमनपुर, हेमंतपुर, मधुबनी आदि गांव के लोग मौजूद रहे। बताया कि उनके गांव से यानी 10 गांवो से  इब्राहिमाबाद मठिया पर रविदास जयंती का जुलूस जाएगा। बैठक में एसएचओ के अलावा उप निरीक्षक आरपी बिन्द, माखन सिंह, पन्ना लाल मौजूद रहे। जनार्दन राम, कैलाश राम, ललन राम, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार राम, अशोक राम, सत्येंद्र राम, फिरोज, समीम, इसराइल, सरफराज, रहमत, नसीम हाशमी आदि मौजूद रहे। सभी ने आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ पर्व मनाने का आश्वासन दिया।

शिवदयाल पांडेय मनन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow