Ballia News : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकें मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र

Jan 30, 2025 - 21:34
 0
Ballia News : अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकें मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल के छात्र

वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड मैथमेटिक्स परीक्षा में झटके कई मेडल

बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया के बच्चों ने लगातार तीसरी बार वर्ल्ड बिगेस्ट इंटरनेशनल ओलंपियाड मैथमेटिक्स परीक्षा में परचम लहराते हुए बलिया के साथ ही उत्तर प्रदेश में 14वां, जोनल क्षेत्र में 302वां स्थान कायम किया है। यही नहीं, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना स्थान कायम रखते हुए स्कूल के छात्रों ने 25 गोल्ड मेडल, 5 ब्रोंज़ मेडल तथा सिल्वर मेडल के साथ ही 53 स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मेधावियों ने लेवल 2 में भी अपनी सीट सुरक्षित कर लिया है। इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 7वीं से अहमद राजा उत्तर प्रदेश में 14वां स्थान, साथ ही दो विषय में इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ़ इंग्लिश इंग्लिश व इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ़ मैथ मैथिक्स में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाया और स्पेशल अचीवमेंट सर्टिफिकेट, गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ। 

बतौर मुख्य अतिथि भारत सरकार रेल मंत्रालय (आईआरटीएस) निर्भय नारायण सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल व प्राइज देकर सम्मानित किया। एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि प्रतिभा की यह चमक स्कूल और पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। हमारे छोटे कस्बों के बच्चे इंटरनेशनल लेबल पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रधानाचार्या कुसुमलता सिंह ने कहा कि मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल क्षेत्र का नंबर वन स्कूल ऐसे ही नहीं बना, इसके पीछे कड़ी मेहनत व अभिभावकों का विश्वास है। वरिष्ठ शिक्षक रमेश सिंह ने बताया कि स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं।

बोर्ड एग्जाम हो या कंपीटिशन स्कूल के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है। आगे भी हम इस लय को बनाए रखेंगे, क्योंकि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है। एचओडी अभिजीत किशोर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यह परीक्षा 28 देशों में हुई थी। इसमें ऑस्ट्रेलिया जापान सहित सभी देश के बच्चे सम्मिलित हुए थे। इसमें मदर टेरेसा कन्वेंट स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा। विद्यालय के प्रबंधक प्रेम किशोर ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। भविष्य में भी उन्हें प्रतिभाग करने और सफल होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय के निर्देशन स्वामी रविशंकर जी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow