शिक्षण व शोध अनुभव को साझा करने के उद्देश्य से समझौता हस्ताक्षर

बलरामपुर : एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर एवं एस एस खन्ना डिग्री कॉलेज प्रयागराज के बीच शैक्षिक उन्नयन तथा शिक्षण व शोध अनुभव को साझा करने के उद्देश्य से गत दिनों एक समझौता ज्ञापन पर संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किया गया है।
यह जानकारी देते हुए एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय के बीएड विभाग के प्रो0 एस पी मिश्र व डॉ राम रहीस तथा एस एस खन्ना डिग्री कॉलेज प्रयागराज की प्राचार्या प्रो0 लालिमा सिंह, उपप्राचार्य प्रो. मंजरी शुक्ल व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ अरुणा त्रिपाठी की उपस्थिति में दोनों महाविद्यालय के मध्य समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया है।
इस समझौते के अनुसार दोनों महाविद्यालय के मध्य शैक्षिक उन्नयन एवं शिक्षण व शोध अनुभव को साझा करने के साथ ही दोनों महाविद्यालय आपस में एकेडमिक मटेरियल एवं सूचना का आदान प्रदान किया जायेगा। दोनों महाविद्यालय के प्रोफेसर व विषय विशेषज्ञ आपस मे अपना व्याख्यान साझा करेंगे।विद्यार्थी विजिट करने के साथ ही दोनों महाविद्यालय संयुक्त रूप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी व कार्यशाला आदि पर जानकारी साझा करेंगे।
What's Your Reaction?






