JNCU Ballia : महाविद्यालयों को 'स्वयं' पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

Jan 28, 2025 - 12:27
 0
JNCU Ballia : महाविद्यालयों को 'स्वयं' पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

बलिया : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में ऑनलाइन 'स्वयं' शिक्षा कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि/ प्रशिक्षक के रूप में संबोधित करते हुए प्रो.अंगना सेन गुप्ता (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर) ने कहा कि' स्वयं' ऑनलाइन शिक्षा की बुनियादी सुविधा प्रदान करता है। विद्यार्थी इस प्लेटफार्म से जुड़कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। इसके सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय में एक नोडल अधिकारी होगा, उसकी जिम्मेदारी होगी कि महाविद्यालय के नोडल से संपर्क करके स्वयं ऑनलाइन पोर्टल की निगरानी करेगा। विद्यार्थी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके पढ़ सकते हैं।

कोर्स असाइनमेंट के बिना परीक्षा नहींं दे सकते हैं। इस पोर्टल पर इग्नू, आईआईटी, आईआईएम आदि दस संस्थान अनेक कोर्स संचालित कराते हैं। इसमें पीजी एवं यूजी के अनेक कोर्स संचालित हो रहे है। शिक्षा से जुड़ा यह एक नया बदलाव है विद्यार्थी अपनी शिक्षा में कुछ सेक्शन 'स्वयं' के माध्यम से पढ़ना होगा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. सरिता पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक कुमार व संचालन डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव एस.एल. पाल, वित्त अधिकारी आनंद दुबे, डाॅ. नीलमणि त्रिपाठी, डॉ. पुष्पा मिश्रा, डॉ. प्रियंका सिंह, एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रबंधक,प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय के प्राध्यापक,विद्यार्थी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow