'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे' विषयक प्रतियोगिता सम्पन्न

Jan 25, 2025 - 22:41
 0
'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे' विषयक प्रतियोगिता सम्पन्न

बलिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 'वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे' विषयक पोस्टर कला एवं निबंध प्रतियोगिता डॉ इफ्तेखार खान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसमें विजेता प्रतिभागियों को गंगा बहुउद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

सम्मानित होने वालों में कक्षा 6 से 8 में नंदनी कुमारी को प्रथम, अजीमा आरिफ को द्वितीय एवं प्रज्ञा को तृतीय, शुभाग स्वामिन्, ज्ञान प्रकाश एवं अमन कुमार गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। कक्षा 9 से 12 में अमन कुमार वर्मा को प्रथम, काजल को द्वितीय एवं जाह्नवी वर्मा को तृतीय, आशीष वर्मा तथा अपर्णा साहू को सांत्वना पुरस्कार मिला।

सीनियर वर्ग स्नातक- स्नातकोत्तर वर्ग में दिव्यांशु कुमार दुबे को प्रथम, आयुषी गुप्ता को द्वितीय एवं अनुष्का चौरसिया को तृतीय, अलीना अनवर एवं ईशा गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। वहीं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक वर्ग में भव्या तिवारी को प्रथम, प्रियंका श्रीवास्तव को द्वितीय, आस्था गुप्ता को तृतीय, शिवानी प्रजापति एवं मनीषा गोंड को सांत्वना पुरस्कार तथा स्नातक स्नातकोत्तर वर्ग में शिवजी बरनवाल को प्रथम, ऋषभ तिवारी को द्वितीय, आलिया परवीन एवं मनीष गुप्ता को तृतीय, कृष्णा कुमार एवं मुस्कान गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

 सभी प्रतियोगिता जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशन में कराई गई l पोस्टर कला एवं निबंध प्रतियोगिता संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ इफ्तेखार खान ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से पोस्टर कला में 53 एवं निबंध में 39 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में डॉ मनीषा मिश्रा, डॉ शबनम बानो, रश्मि राय एवं इरशाद अहमद अंसारी रहे। प्रधानाचार्या रंजनी श्रीवास्तव एवं डॉ. अनिल कुमार का प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow