तालाब में लगा मोटर बना काल, करंट से किसान की मौत

सिद्धार्थनगर : तालाब में लगा मोटर एक किसान के लिए काल बन गया। करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। घटना चिल्हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव का है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
गांव निवासी सीताराम (55) खेत की सिंचाई कर रहे थे। इस बीच, पोखरे में लगा विद्युत मोटर खराब हो गया, जिसे सीताराम ठीक कर रहे थे। तभी वह करंट की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गये। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन उनकी मौत हो गई। जानकारी होते ही लेखपाल के साथ पहुंची चिल्हिया पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुट गई।
What's Your Reaction?






