शास्त्री और आचार्य की सेमेस्टर परीक्षा 2 जनवरी से

बैरिया, बलिया : सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी द्वारा संचालित शास्त्री (बीए) व आचार्य (एमए) समेस्टर परीक्षा 2 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 12 जनवरी 2025 तक दोनो पालियों मे आयोजित होगी।
उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार राय ने बताया कि प्रातः प्रथम पाली 9 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक शास्त्री चतुर्थ व आचार्य प्रथम समेस्टर एवम् सायं द्वितीय पाली 1 बजे से सायं 4 बजे तक शास्त्री तृतीय व आचार्य तृतीय समेस्टर की परिक्षा सन्चालित होगी।परिक्षा के लिए प्रवेश पत्र वितरण 1 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक महाविद्यालय मे किया जायेगा।उन्होने सम्बंधित छात्र छात्राओ को सूचित किया है कि प्रवेश पत्र समय से प्राप्त कर परीक्षा मे प्रतिभाग करे।
शिवदयाल पांडेय मनन
What's Your Reaction?






