एकात्म अभियान की सफलता के लिए पंचायत सचिवों की कार्यशाला

बलिया : हार्टफुलनेश सेंटर और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में गांव गांव योग और ध्यान की गंगा बहाने के लिए आयोजित एकात्म अभियान की सफलता के लिए विकासखंड हनुमागंज के सभागार में पंचायत सचिवों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी और हार्टफुलनेश सेंटर के जोनल प्रभारी ने विस्तार से रणनीति बनाई।
कार्यशाला में मंगलवार को टेलीविजन स्क्रीन पर आंतरिक शुद्धिकरण के तकनीक को दिखाया गया तथा खंड विकास अधिकारी ने उसको समझने योग्य उदाहरणों के साथ समझाया। इसके पश्चात योगाभ्यास के साथ ध्यान का कार्यक्रम संपन्न हुआ l हार्टफुलनेस टीम में शैलेंद्र कुमार, अशोक राय, रामा प्रसाद वर्मा, कन्हैया जी के साथ ब्लॉक के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके साथ ग्राम पंचायत मधुबनी, बैरिया ब्लॉक में लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा द्वारा भी एक दिवसीय सत्र संचालित किया गया। हार्टफुलनेश सेंटर के जोनल प्रभारी सुरेश उपाध्याय ने विकासखंड के सभी गांवों में होने वाले आयोजन की रुपरेखा बताते हुए सभी के प्रति आभार जताया।
What's Your Reaction?






