शाही अंदाज में श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े ने महाकुंभ में किया छावनी प्रवेश

Jan 2, 2025 - 09:00
 0
शाही अंदाज में श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े ने महाकुंभ में किया छावनी प्रवेश

प्रयागराज : संगम नगरी में 13 जनवरी से लगने जा रहे दुनिया के सबसे बड़ा मेला महाकुंभ देश-विदेश में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। महाकुंभ में रहने वाले अखाड़ों से जुड़े साधु-संतों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 13 अखाड़ों में से एक शैव संप्रदाय से जुड़े श्रीशंभू पंचायती अटल अखाड़े ने बुधवार को छावनी प्रवेश मेला क्षेत्र में बने शिविर में किया। इस मौके पर अधिकारियों ने साधु संतो को माला पहनाकर स्वागत किया।

अटल अखाड़े के छावनी प्रवेश की भव्य शोभा यात्रा दारागंज स्थित बक्शीबांध से शुरू हुई। करीब सात किलोमीटर लंबी अटल अखाड़े की शोभा यात्रा सेक्टर 20 स्थित अखाड़ा नगर अपने शिविर पहुंची। बैंड बाजे की धुन के साथ अटल अखाड़े के सैकड़ों साधु-संतों ने राजशाही अंदाज में शोभायात्रा निकाली। घोड़े, बग्धी समेत चांदी के रथ पर सवार होकर अटल अखाड़े के साधु-संत अपने लाव लश्कर के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow