बलिया में नीलगाय को बचाने में पलटी स्कार्पियो, युवक की मौत

Dec 16, 2024 - 20:47
 0
बलिया में नीलगाय को बचाने में पलटी स्कार्पियो, युवक की मौत

बलिया : रसड़ा-फेफना मार्ग पर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सड़ौली गांव के पास नीलगाय को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर बारात से लौट रही स्कार्पियो पलट गई। रविवार की देर रात हुई इस दुर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं चालक समेत आधा दर्जन लोग लोग गंभीर रूप घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी रसड़ा पहुंचाया गया, जहां से सभी को रेफर कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी जैसे ही गांव पहुंची, अफरा-तफरी मच गई। कई ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये। 

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर गांव से गाजीपुर जिले के बाराचवर गांव में बारात गयी थी। बारात शामिल कुछ लोग रविवार की रात में स्कार्पियो से गांव लौट रहे थे। स्कार्पियो अभीस ड़ौली गांव के पास पहुंची थी, तभी सामने नीलगाय आ गई। इस दौरान असंतुलित होने की वजह से स्कार्पियो पलट गई। इससे स्कार्पियो सवार माधोपुर निवासी अजीत सिंह (45), अजय सिंह चालक (34), अजय सिंह उर्फ अंजनी (38), आदित्य सिंह विट्टू (16) पुत्र मुन्ना सिंह, अमन सिंह (16) पुत्र प्रहलाद सिंह, आदित्य सिंह (17) पुत्र अरविंद सिंह, शिवम सिंह (14) पुत्र जयप्रकाश सिंह घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुंचवाया, जहां डाक्टरों ने अजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow