बलिया : एसडीओ के नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने अधिकारियों को लिखा पत्र
हल्दी, बलिया : विद्युत उपकेंद्र सोनवानी अंतर्गत हल्दी सोनवानी मार्ग पर हल्दी में बने बिजली आफिस पर बिजली का बिल जमा कराया जाता है। जिस कार्यालय में बिजली का बिल जमा कराया जाता है, वहां एसडीओ की भी उपस्थिति अनिवार्य होती है। क्योंकि एक मुश्त समाधान योजना के तहत लोगों को बिल भुगतान करने में सहूलियत मिलती है तथा विद्युत बिल का संशोधन तुरंत हो जाता है लेकिन एसडीओ कार्यालय हल्दी पर नही बैठकर दुबहड़ में बैठते है, जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वह उपस्थित कर्मचारियों को भी परेशानी होती है। लोगो की परेशानियों को देख जिला पचांयत सदस्य प्रतिनिधि विनोद सिह ने अधीक्षण अभियन्ता बलिया को पत्रक देकर हल्दी कार्यालय पर सीडीओ को बैठाने की मांग किया है। इससे सरकार की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ और विद्युत बिल संशोधन हो सके। विनोद सिंह ने बताया कि एसडीओ के हल्दी में बने कार्यालय में नही रहने से उपभोक्ताओ को बिजली का बिल जमा करने में काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है इस जनहित कार्यो को देखते हुए उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो इस लिए मैने सम्बधित अधिकारियो को पत्रक देकर हल्दी कार्यालय पर सीडीओ को बेठने की मांग किया हूं।
आतीश उपाध्याय
What's Your Reaction?