Ballia News : बेतरतीब और ओवरलोड चलाये जा रहे ई-रिक्शा

बैरिया, बलिया : यातायात के नियम कानून को ताक पर रखकर क्षेत्र के कई इलाकों में ई-रिक्शा ओवरलोड करके चलाया जा रहे हैं। कहीं निर्धारित सीट से अधिक यात्री बैठाये जा रहे हैं, तो कहीं ई- रिक्शा के उपर भारी मात्रा में सामान लोड करके एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जा रहा है। सुरेमनपुर, बैरिया, टोला शिवन राय, दलन छपरा, रामगढ़, रेवती मार्ग पर ई-रिक्शा ओवरलोड होकर चल रहे हैं। यह कभी भी देखा जा सकता है।
सीट पर सवारी और ऊपर भारी मात्रा में सामान रखकर बेपरवाह ई- रिक्शा राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी फराटे भर रहे हैं। इस समय बैरिया क्षेत्र में कम से कम लगभग एक इजार ई- रिक्शा का संचालन हो रहा है। यात्री ई -रिक्शा पर बैठ रहे हैं। जो 5 सीटर है लेकिन उसमें 8 से 10 सवारी बैठा ली जाती है। पीछे जहां चार लोगों की सीट होती है, उसमें 6 लोग बैठाये जाते हैं। ड्राइवर अपने अगल-बगल दो लोगों को बैठा ले रहा है। ऐसे में आए दिन दुर्घटनाए हो रही है।
बैरिया निवासी अजय सिंह का कहना है कि ई -रिक्शा के परिचालन में परिवहन विभाग का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। आए दिन दुर्घटना हो रही है। ई- रिक्शा पलट रहे हैं, लेकिन उसको रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
बैरिया निवासी राकेश मिश्र का कहना है कि ई-रिक्शा के छत पर बहुत सारा सामान रख दिया जाता है। भीतर सीट से अधिक सवारी बैठा ली जाती है।जिसे आए दिन दुर्घटनाये हो रही है। वही रानीगंज के रेआज आंसारी टिंकू का कहना है कि ई-रिक्शा का रूट निर्धारण कर सवारी की संख्या तय करके उस पर कड़ाई से पालन करने की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे दुर्घटना ना हो।
सोनबरसा निवासी महंथ सिंह बलियावी का कहना है कि निर्धारित मानक के अनुसार सवारी बैठाने व निर्धारित गति से परिचालन की व्यवस्था के बिना ई-रिक्शा का दुर्घटना नहीं रुकेगा। वही कई लोगों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि ई-रिक्शा चालकों का लाइसेंस चेक हो ओवर लोड करने वालों का लाइसेंस रद्द हो। व बिना लाइसेंस ई- रिक्शा चलाने वालों को जेल भेजा जाए। जब तक पुलिस कठोर नियम लागू नहीं करेगी ई रिक्शा पलटने का सिलसिला नहीं थमेगा।
शिवदयाल पांडेय मनन
What's Your Reaction?






